Home टेक्नोलॉजी यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद और चिप्स का होगा दो दिवसीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर शहीद स्मारक भवन रायपुर में

यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद और चिप्स का होगा दो दिवसीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर शहीद स्मारक भवन रायपुर में

0
यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद और चिप्स का होगा दो दिवसीय आधार कार्ड समस्या निवारण शिविर शहीद स्मारक भवन रायपुर में

बलौदा बाजार – एडिस्ट्रिक जिला प्रबंधक संदीप साहू ने बताया कि जबसे आधार कार्ड भारत में लागू हुए है तबसे आधार कार्ड बनवाने या सुधरवाने में बहुत लोगो को समस्या हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के लिए यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय हैदराबाद एवं चिप्स छत्तीसगढ़ द्वारा दिनाँक 01 जून और 02 -जून -2023 को शहीद स्मारक भवन , रायपुर में दो दिवसीय आधार समस्या निराकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर में UIDAI की टीम द्वारा प्रातः 10 :00 बजे से 05:00 बजे तक आधार नामांकन एवं अपडेट सम्बंधित समस्याओं की जाँच की जायेगी और उनका निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
ऐसे लोग जिनके आधार में किसी प्रकार की समस्या है , वे लोग इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्यत:ऐसे भारतीय नागरिक जिनका आधार नही बन पा रहा हो, ऐसे , व्यक्ति जिसका आधार में जन्मतिथि सुधार की समस्या है , ऐसे आम नागरिक जिनका आधार अपडेट नही हो पा रहा हो ऐसे लोग इस शिविर में उपस्थित होकर अपने समस्या का समाधान कर सकते है।
यूआईडीएआई और चिप्स कार्यालय ने छत्तीसगढ़ के आम नागरिकों से अपील किया है की इस दो दिवसीय आधार शिविर में शामिल होकर लाभ उठाए।