
CG SN न्यूज कुम्हारी गिधौरी :- 28 /05/2023 को रात्रि 10 बजे के आसपास ड्राइवर ने लापरवाही से तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी न. CG22X6185 जो दुर्गा ट्रांसपोर्ट बलौदाबाजार की गाड़ी है , खपरीडीह (गिधौरी) में बने मकान पर घूस गया जिससे घर का दीवाल छतिग्रस्त हो गया। मकान मालिक गेंदराम कर्ष ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए रोड छोड़कर मेरे घर में घुसा दिए है जिससे मेरा घर का दीवाल धस गया है। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।