Home बड़ी खबर बिलाईगढ़ विधानसभा के भटगांव में देवांगन समाज के भवन में बसपा का एक दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए

बिलाईगढ़ विधानसभा के भटगांव में देवांगन समाज के भवन में बसपा का एक दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए

0
बिलाईगढ़ विधानसभा के भटगांव में देवांगन समाज के भवन में बसपा का एक दिवसीय समीक्षा बैठक सम्पन्न सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए

बिलाईगढ़ 26 05 2023 । मुख्य अतिथि बस्तर टाइगर हेमंत पोयाम (प्रदेश अध्यक्ष बसपा छ. ग.), श्याम टंडन (केंद्रीय प्रतिनिधि एवं प्रदेश महासचिव बसपा), अजय करायत ( जिला प्रभारी बसपा कांकेर), छतराम नवरत्न (पुर्व जनपद अध्यक्ष ), दयाराम खुराना (पुर्व सभापति जि. पं. रायपुर), कार्यक्रम संचालन – भूपराम लहरे (पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा), टेकराम साहू जी(पुर्व जनपद अध्यक्ष) मदन पटेल (जिला उपाध्यक्ष बसपा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़), जीवराज रात्रे (जिला प्रभारी बसपा), संतोष देवांगन (जिला सचिव बसपा ) नारायण साहू (जिला प्रभारी बसपा), अध्यक्षता मा. जगदीश पटेल (विधानसभा अध्यक्ष बसपा बिलाईगढ़), सुरबली सिदार , रामकुमार किरन,राजू शर्मा (भाईचारा बनाओं कमेटी संयोजक), एफ आर प्रेमी सेवानिवृत्त प्रधान पाठक,सुशील विश्कर्मा, सोनी कोयल रेडियो सिंगर जागृति कलाकार, प्रेमबाई यादव, उषा कर्ष, फूलबाई बर्मन, श्रीमती उत्तरा प्रेमी, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, एवं सेक्टर-पोलिंग पदाधिकारी, बसपा कार्यकर्ताओं व समर्थक भारी संख्या में उपस्थित रहे । इस तरह बिलाईगढ़ विधानसभा में बसपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के 18 तारीख को सेक्टर मुख्यालय में बैठक एवं 25 तारीख को विधानसभा स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक अनियमित आयोजित किया जाता है। जिसको सेक्टर की जिम्मेदारी दिया गया है सभी जिम्मेदार साथियों ने अपना समीक्षा दिया। प्रदेशाध्यक्ष पोयाम जी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि हमें दुश्मन के साम-दाम-दण्ड-भेद की नीति से सावधान व सतर्क होकर अपने उद्देश्य के प्रति जिम्मेदारी, निष्ठापूर्ण कार्य करके दिखाना है और आने वाला 2023 चुनाव में बहुजन में समाज पार्टी का विधायक मा. श्याम टण्डन जी को बनाने का संकल्प लिया। चिल चिलाती भारी गर्मी में भी इस तरह कार्यकताओं के भारी उत्साह को देखकर कयास लगाया जा सकता है कि बसपा बिलाईगढ़ विधानसभा को विजयी फतह हो को ठान लिया है।