Home बड़ी खबर जनसंपर्क के दौरान मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सरगवा पहुंची मीना आदिल।

जनसंपर्क के दौरान मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सरगवा पहुंची मीना आदिल।

0
जनसंपर्क के दौरान मस्तूरी विधानसभा के ग्राम सरगवा  पहुंची मीना आदिल।

बिलासपुर 26 मई 2023 । मस्तूरी विधानसभा की कांग्रेस नेत्री मीना आदिल जनसंपर्क के दौरान ग्राम सरगवा पहुंची एवं सरगवा के सरपंच रहस मधुकर से मिलकर गांव में किस-किस प्रकार की समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे हैं एवं सरकार की योजनाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं एवं आम जनता की समस्याओं को किस प्रकार समाधान करते हुए जनता तक सरकार की योजनाओं को किस प्रकार पहुंचाएं एवं आम जनता को हो रही समस्याओं से किस प्रकार राहत दिलाएं यह सारी समस्याओं को लेकर मीना आदिल ग्राम सरगांव के सरपंच रहस मधुकर एवं उनके पुत्र विकास मधुकर जोकि विधानसभा मस्तूरी के विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस में है उनसे भी मीना आदिल ने चर्चा करते हुए ब्लॉक और बूथ तक अपने लोगों को किस प्रकार मैनेज कर आने वाले 2023 के चुनाव में विधानसभा में हर बूथ और ब्लॉक में कांग्रेस के बहुमत से सरकार बनाने के लिए चर्चा किए एवं यूथ को जोड़कर ब्लॉक और बूथ को एवं जोन को मजबूत करने के लिए आग्रह की इस प्रकार मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा के गांव गांव जोन एवं बूथ में सरपंच एवं कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों से इस बार 2023 की चुनाव में मस्तूरी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूत करने एवं कांग्रेस का परचम लहराने के लिए आग्रह कर जनसंपर्क कर रहे हैं लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं को समाधान किस प्रकार निकालना चाहिए इस पर चर्चा करते हुए समाधान का निराकरण करने का प्रयास कर रहे हैं।