Home बड़ी खबर कृष्णचरण पटेल निर्विरोध चुने गए जिला अध्यक्ष …

कृष्णचरण पटेल निर्विरोध चुने गए जिला अध्यक्ष …

0
कृष्णचरण पटेल निर्विरोध  चुने गए जिला अध्यक्ष …

आज दिनाक 25 /05 /2023  दिन गरुवार  को राजस्व ग्राम  पटेलों कि बैठक  सुबह नौ बजे स्थान सामुदायिक भवन  बिलाईगढ़ गोविन्दवन आयोजित कि गई !  जिसमे राजस्व ग्राम  पटेल संघ छत्तीसगढ़ पंजीयन क्रमांक 2870 के बैठक दिनाक 15 /05 /2023 के परिपालन में एवं विकासखण्ड सारंगढ़ , बिलाईगढ़  जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़ तथा विकास खण्ड कसडोल  जिला – बलौदाबाजार भाटापारा के बैठक दिनाक 21 /05 /2023  को  पारित प्रस्ताव के अनुसार राजस्व  ग्राम  पटेल संघ जिला बलौदाबाजार का  निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमे ग्राम कुम्हारी के कृष्णचरण पटेल को जिला -बलौदाबाजार का निर्विरोध जिला अध्यक्ष बनाया गया !बैठक में मुख्य रूप कसडोल विकास खण्ड के अध्यक्ष श्री मलेछराम पटेल (सोनाखान ) के प्रस्ताव पर उपस्थित जिला बलौदा बाजार भाटापारा के समस्त ग्राम पटेलों के द्वारा ध्वनि  मत से निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुना गया ! नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री कृष्णचरण पटेल ने जिले के समस्त पदाधिकारी एवं ग्राम पटेलों  का आभार व्यक्त किया है ! बैठक में जिला बलौदा बाजार भाटापारा एवं जिला-सारंगढ़ बिलाईगढ़ के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ समस्त ग्राम पटेलो ने भी नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष श्री कृष्णचरण पटेल को तिलक लगाकर बधाई एवं शुभकामानाएं  दिये ! तथा उनके जिला अध्यक्ष के पद पर आसीन होने से मित्रगण एवं स्नेही जनो में हर्ष व्याप्त है !