
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ मुख्यालय में स्वरोजगार की ओर युवाओं ने कदम बढ़ाते हुए हांडी बिरियानी एवं फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया स्वगीय पुनीत राम भारद्वाज के आशीर्वाद से आपको बता दें कि पामगढ़ क्षेत्र में यह पहला रेस्टोरेंट होगा जहां पर हांडी बिरियानी बनेगी रेस्टोरेंट के संचालक ने कहा कि लोगों को अच्छी स्वाद एवं घर जैसे खाना देने के उद्देश्य से यह रेस्टोरेंट एवं हांडी बिरियानी सेंटर का संचालन किया जाएगा जो बिल्कुल घर की तरह ही साफ-सुथरे अंदाज में ग्राहकों को खाने पीने की सामान उपलब्ध कराएगी उन्होंने कहा कि हमारी हांडी बिरियानी की रेट भी काफी कम है हमारा पहला उद्देश्य है हमारे ग्राहकों के दिल में जगह बनाना और उन्हें साफ-सुथरी और घर जैसे भोजन उपलब्ध कराना अच्छे कारीगर द्वारा हांडी बिरयानी बनाई जाएगी जो ग्राहकों को काफी पसंद आएगा उन्होंने कहा कि एक बार सेवा का मौका जरूर दें क्योंकि पामगढ़ क्षेत्र में यह पहला मौका है जहां पर हांडी बिरयानी किफायती दर पर मिलेगी आपको बता दें कि सैय्यद समशेर अली के द्वारा रिबन काट कर रेस्टोरेंट की ओपनिंग किया गया,जिसमे साजिद अली,नागेश्वर कुमार भारद्वाज ,अमित यादव, दीपक टंडन ,शेरा टंडन ,जितेंद्र घृतलहरें,त्रिदेव, अतुल, सूर्य देव यादव, दीपक पाल,संजू टंडन, लोकेश अग्रवाल,अहसान अली, अरविंद निर्मलकर,शनि भारद्वाज, अजय भारद्वाज, मुकेश कुमार भारद्वाज, उपस्थित रहे।