
आज दिनाक 21 /05 /2023 दिन रविवार को सुबह नौ बजे स्थान तहसील कार्यालय परिसर बिलाईगढ़ में आयोजित कि गई ! बैठक का आयोजन विकास खण्ड सारंगढ़ , विकास खण्ड बिलाईगढ़ जिला -सारंगढ़ बिलाईगढ़ तथा विकास खण्ड कसडोल जिला – बलौदाबाजार भाटापारा के तत्वाधान में आयोजित कि गई ! बैठक के मुख्य एजेंडा आम बजट वर्ष 2023-24 में पारित मानदेय 3000 रूपये मासिक किये जाने तथा ग्राम पंचायत में पूर्व कि भाति मनोनीत पंच के रूप में ग्राम पंचायत के बैठक में उपस्थिति तथा राजस्व विभाग तथा अन्य विभागों में ग्राम पटेलो कि सहभागिता हेतु ग्राम पटेलो कि यात्रा भत्ता दिए जाने के सम्बन्ध में चर्चा कर प्रस्ताव पारित कि गई ! जिसमे तीनो विकास खण्डो के ग्राम पटेलो कि गरिमा मयी उपस्थिति रही ! ग्राम पटेलो कि आगामी बैठक 25 मई 2023 दिन गुरुवार को बिलाईगढ़ में रखी गई है ! जिसमें जिला बाडी के विस्तार पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं बलौदाबाजार भाटापारा के चार महत्वपूर्ण पद जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जावेगा जिसमे दोनों जिलो कि समस्त ग्राम पटेलो को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति देने कि अपील कि गई है तथा कोरम के आभाव में जो उपस्थिति रहेंगे उन्ही के द्वारा उक्त पदों पर चुनाव कार्य संपन्न कराया जायेगा ! बैठक में मुख्य रूप से चंद्रमणि चंद्रा अध्यक्ष सारंगढ़ , केशराम जी पंकज अध्यक्ष बिलाईगढ़ , मलेछराम जी पटेल अध्यक्ष कसडोल ,कृष्णचरण पटेल सचिव कसडोल, अवधराम बनर्जी , ईश्वर जांगडे ,मंगलू राम ,तिजराम भारती ,उमाशंकर पटेल ,भगत राम , उदेराम केवट ,पंचराम ,धनीराम साहू भूषण पटेल,कृष्णचंद्र पटेल, शास्ती लाल ,गयाराम ,पंचराम आदि ग्राम पटेलो कि उपस्थिति रही!