Home बड़ी खबर श्री सर्वेश्वरी समूह सिद्धबाबा द्वारा निःशुल्क मिर्गी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 को

श्री सर्वेश्वरी समूह सिद्धबाबा द्वारा निःशुल्क मिर्गी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 22 को

0

कसडोल। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर 22 मई को होना तय है। समूह शाखा भाटापारा सहित कसडोल से जुड़े सभी समूह सदस्यों के द्वारा इसे सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इस शिविर में भी पूर्व दो शिविर की तरह मरीज के साथ आने वाले सहायकों के लिए भोजन व निवास की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है मरीजों को किसी भी तरह की परेशानियां ना हो इस हेतु सभी पहलुओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है, महिला पुरुष आते हैं सभी के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रखी जाएगी मरीज छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त अन्य प्रांतों से भी आते हैं उन्हें शिविर स्थल तक पहुंचने में परेशानी ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा मरीज शिविर की निर्धारित तिथि पर शिविर स्थल पहुंचकर टोकन प्राप्त कर अपना स्थान सुनिश्चित कर लें मरीजों को दिनांक 22 मई 2023 की दोपहर शाम या अर्धरात्रि के पूर्व शिविर स्थल पर पहुंचना होगा। यह जानकारी श्री सर्वेश्वरी समूह देवस्थान संस्थान सिद्धबाबा भाटापारा के प्रचार मंत्री संजय तिवारी और कसडोल के शंकर तलरेजा ने दी पूर्व में किए गए दो कैंपों के तथा निशुल्क मिर्गी शिविर मे पहुंचकर अनुभव को ध्यान में रखते हुए हर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लेने तबके के मरीजों जिसमें बच्चे युवा की अपील की।