अजा/ अजजा छात्रावास में केवल अजा/ अजजा वर्ग के हॉस्टल अधीक्षको की नियुक्ति हो – आर एन ध्रुव।

-

रायपुर 19 मई 2023 । अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव ने डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री,शिक्षा,सहकारिता एवं आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर अजा/ अजजा छात्रावास में केवल अजा/ अजजा वर्ग के हॉस्टल अधीक्षको की नियुक्ति करने की मांग की है। विज्ञप्ति में उन्होंने बताया की संचालक, आजाक भोपाल, मध्यप्रदेश का निर्देश क्रमांक 3/ 302/ 745 शिक्षा– स्थापना 11.01.1980,संचालक, आजाक भोपाल, मध्यप्रदेश का निर्देश क्रमांक 3/ 302/ 7645 शिक्षा– स्थापना 07.03.1981, संचालक, आजाक भोपाल, मध्यप्रदेश का निर्देश क्रमांक छात्रा./82/ 96/ 16535 दिनांक 06.07.1982, उपसचिव आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का पत्र क्रमांक 5002/ 1424/0 4 /25–1 आजाकवि, रायपुर, दिनांक 13.08.04, आयुक्त, आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन का निर्देश क्रमांक/छा.आ./ 84 /2012-13/ 6036 रायपुर, दिनांक 11. 9. 12 के निर्देशों में विभागीय छात्रावासों /आश्रमों में अधीक्षक पदों पर अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षकों की नियुक्ति अथवा पदस्थापना करने बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। इसके पीछे शासन की यही मंशा है कि आदिवासी वर्ग के छात्र-छात्राओं की भावनाओं को आदिवासी वर्ग के छात्रावास अधीक्षक की समझ सकते हैं एवं बेहतर ढंग से संरक्षण दे सकते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नवा रायपुर द्वारा दिनांक 17.05. 2023 को जारी विज्ञापन में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के साथ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से भी छात्रावास अधीक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शुद्धि पत्र में छत्तीसगढ़ के बाहर के अभ्यर्थियों से भी आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। जो कि यहां के अनुसूचित जाति एवं आदिवासियों के साथ ही छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के साथ भी अन्याय हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व में शासन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों का अवहेलना कर अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रावास/ आश्रमों में गैर अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल नौकरी देना है इस मंशा से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा माननीय डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मंत्री,शिक्षा,सहकारिता एवं आदिम जाति कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के पढ़ाई लिखाई के साथ विशिष्ट संस्कृति की व्यापक हित रक्षा मंशा के अनुरूप अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति छात्रावास/ आश्रमों में केवल और केवल अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के हॉस्टल अधीक्षको की नियुक्ति करने का निवेदन किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें