Home प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली मीना आडील मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली मीना आडील मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री

0
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली मीना आडील मस्तुरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री

रायपुर –  मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस नेत्री मीना आडिल राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमई नायक जी से मिली । बता दे की मीना आडील मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस नेत्री  है जो राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमई नायक जी से महिलाओं की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं के साथ जाकर  महिलाओं की समस्याओं को लेकर घरेलू हिंसा की शिकायतें दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । यह धीरे-धीरे लोगों की जानकारी तक पहुंच रहा है कि महिला आयोग में बहुत महिलाएं अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए हैं और लगभग काफी महिलाओं की समस्याएं आयोग में आने के बाद निराकरण किया गया है मीना आदिल ने आयोग की अध्यक्ष महोदया श्रीमती किरणमई नायक जी को बहुत-बहुत आभार जताते हुए कहा कि आपका महिला आयोग में इतनी गंभीरता से लोगों कि समस्याओं को सुनकर बहुत अच्छे से आप निराकरण थी सुनवाई में कर देती हैं यहां बहुत से परिवारों को जोड़ते हुए देखा है आपके आने से महिलाएं बातों को गंभीरता से समझती हैं और समझौता करते हुए अपने परिवार के साथ एक होकर रहती हैं नहीं तो आज का समय ऐसा है की आज हर परिवार में एक महिलाएं परेशान और घरेलू हिंसा की शिकार है आपके आने से आप की गंभीरता और लोगों की तरफ झुकाव देखते हुए 2 परिवारों का मिलान एक अच्छा रुख है नहीं तो आज के समय में घरेलू हिंसा की शिकार में महिलाएं कुछ परिवार से अलग हो जाती हैं कुछ बच्चों से अलग हो जाती हैं तो कुछ आत्महत्या जैसे रास्ते मैं अपना रुख बदल देती है आज हर जिले में आप महोदया जा जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और गम गंभीरता से विचार करते हुए आज दो परिवारों को टूटने से बचा रहे हैं और जो महिलाएं सच में घरेलू हिंसा की शिकार हैं उनके लिए आप उचित कदम उठाते हुए अपना निर्णय सुनाती हैं और लोगों को न्याय दिलाती हैं इस प्रकार चर्चा करते हुए मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष  किरणमई नायक जी को आभार व्यक्त किया।