Home बड़ी खबर बिलासपुर जिला कोआर्डिनेटर मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा घृतेश से की मुलाकात।

बिलासपुर जिला कोआर्डिनेटर मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा घृतेश से की मुलाकात।

0
बिलासपुर जिला कोआर्डिनेटर मीना आदिल ने महिला कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष सीमा घृतेश से की मुलाकात।
  • बिलासपुर 17 मई 2023 । मीना आडिल ने विगत दिवस मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री जिला ग्रामीण अध्यक्ष महिला कांग्रेस श्रीमती सीमा बृजेश से सौजन्य मुलाकात की।सीमा के पिता का विगत समय निधन हो गया है। शोक व्यक्त करते हुए कहा की दुख की इस घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को सहने की क्षमता दे। आगामी चुनाव में बिलासपुर संभाग एवं मस्तूरी विधानसभा अनुसूचित जाति रिजर्व सीट को लेकर चर्चा करते हुए महिलाओं को एकजुट कर पुनः कांग्रेस की सरकार लाने एवं लोगों को एक होकर एकता से काम करने और ब्लॉक में जून से लेकर चुनाव तक घर घर जाकर लोगों के साथ साथ महिलाओं को टीम में शामिल कर प्रचार प्रसार करने की बात कही। आगामी 23 तारीख को महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम का बिलासपुर आगमन हो रहा है उस दिन महिलाओं की बातों को प्रदेश अध्यक्ष के पास किस प्रकार रखना है महिलाओं को बूथ में किस प्रकार मैनेज करना है इन सभी विषयों पर चर्चा हुई। माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पुनः सरकार में लाने पर चर्चा करते हुए संकल्प लिया।