Home बड़ी खबर शैलेंद्र तीसरे प्रयास में सीजीपीएससी में डीएसपी बनें लेकिन अगली मंजिल आईएफएस होगी

शैलेंद्र तीसरे प्रयास में सीजीपीएससी में डीएसपी बनें लेकिन अगली मंजिल आईएफएस होगी

0
शैलेंद्र तीसरे प्रयास में सीजीपीएससी में डीएसपी बनें लेकिन अगली मंजिल आईएफएस होगी

सारंगढ़ 13 मई 2023। शैलेंद्र अनंत रीवापार (सारंगढ़) के हैं जो अपने माता पिता के साथ रायगढ़ में रहते हैं।उनके पिता पी आर अनंत डाक विभाग से सेवानिवृत हो गए हैं उनकी माता श्रीमती सुवेशी अनंत जो शिक्षिका हैं। गत दिनों लोक सेवा आयोग के परिणाम घोषित होते ही जब डीएसपी पद पर इनका चयन हुआ लोगों ने बधाइयां देना शुरू कर दिया। इनकी इस उपलब्धि से सतनामी समाज गौरवान्वित हुआ है। शैलेन्द्र लोग 3 भाई 1 बहन हैं ।शैलेंद्र ने बताया की 11 वी,12 वी में 2 साल के लिए दक्षिणा फाउंडेशन इंस्टीट्यूट हैदराबाद में कोचिंग के लिय चयन हुआ था जहां पूरे इंडिया लेबल पर 60 स्टूडेंट्स का चयन हुआ था वहीं से उनको सभी विषयों पर ज्यादा दक्षता मिली ।इनके बड़े भाई डॉ वीरेंद्र एमबीबीएस चिकित्सक हैं,दूसरे भाई  गजेंद्र अनंत झारसुगड़ा के प्रमुख संस्थान में इंजीनियर हैं उनकी बहन डॉ तनुजा अनंत रायगढ़ के महाविद्यालय में सहा प्राध्यापक हैं।सभी चारों भाई बहन बचपन से होनहार और मेधावी रहें और सभी का नयोदय विद्यालय में पढ़ाई पूरी हुई।

शैलेंद्र ने 2012 से 2016 तक आईआईटी गुवाहाटी से इलेक्ट्रोनिक एंड इलेक्ट्रिकल से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इन्होंने 2016 से 2018 तक गुड़गांव में 2 साल एक संस्थान में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे लेकिन उनके मन में प्रशासनिक अधिकारी बनने का जुनून था।इन्होंने इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर 2 कोचिंग किया।।पहले प्रयास में वे सफल नहीं हुए दूसरे प्रयास में में साक्षात्कार तक पहुंचे तीसरे प्रयास में 17 वे रैंक से डीएसपी पद पर चयन हुआ।उन्होंने कहा की डीएसपी पद ज्वाइन लेने के बाद समय निकालकर आईएफएस अधिकारी के लिए फिर से तैयारी में जुट जाएंगे।अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,गुरुजनों, मित्रों, रिश्तेदारों को दिया।इनके चयन से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हैं।इनकी सफलता पर इनकी नानी कुंजमती खटकर, इनके बड़े पापा शिवरीनारायण,चाचा श्याम सुंदर अनंत, भईया दयाराम खुराना, रमेश अनंत,मामा रामेश्वर,करमन, नीलकांत, डगेश्वर,हरिशचंद्र खटकर ,उनके जीजा डॉ प्रवीण जांगडे ने हार्दिक बधाईयां दी।