![बिलासपुर [छत्तीसगढ़] की दलित समुदाय की नाबालिग लड़की को गैर दलित बालिग लड़के द्वारा भगाने के मामले में अभी तक पाटासाजी नही।।GSS प्रमुख लखन सुबोध द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने आश्वासन दिया। बिलासपुर [छत्तीसगढ़] की दलित समुदाय की नाबालिग लड़की को गैर दलित बालिग लड़के द्वारा भगाने के मामले में अभी तक पाटासाजी नही।।GSS प्रमुख लखन सुबोध द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने आश्वासन दिया।](https://sidharathnews.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot_20230513-0553542-768x1057.jpg)
बिलासपुर 13 मई 2023 । विगत दिवस *गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)* के प्रमुख *लखन सुबोध* को पीड़ित पक्ष के लोगों ने GSS को न्याय के लिए साथ देने की मांग करते हुए अपनी व्यथा बताई। पीड़ितों ने बताया कि दलित- गरीब वर्ग परिवार की एक नाबालिग लड़की (15 वर्षीया) को एक गैर दलित बालिग व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है और भगाने वाले सक के आधर पर लड़के के नाम बताने के बाद भी नामजदगी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखा है।इस पर सुबोध ने पीड़ित परिवार से शाम-रात को भेंटकर जानकारी ली।लड़की के पिता ने बताया कि शक के आधार पर भगाने वाले लड़के के नाम- पता बताने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट में नाम दर्ज नहीं कर रही है। और 10 दिन बाद भी मामला ज्यों का त्यों है।
यदि रिपोर्ट के दिन ही भगाने वाले का नाम रिपोर्ट होता, तो उनके मोबाइल ट्रेस कर पता लगता। उनके अन्य स्रोतों को भी खंगाला जाता तो आरोपी को पकड़ा जा सकता। पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध नही करने पर सुबोध ने नाराजगी जताई। श्री सुबोध ने इस पर नए सिरे से रिपोर्ट के लिए आवेदन पत्र के साथ लड़की के पिता के साथ थानेदार बिलासपुर शहर संबंधित थाना के थानेदार से सक्ष्म कार्यवाही हेतु भेंट- चर्चा की।थानेदार द्वारा संदिग्ध आरोपी व्यक्ति का नाम पता मोबाइल नंबर दर्जकर उचित कार्यवाही करने की बात कहीं। GSS द्वारा पीड़ित परिवार को न्याय के लिए हर तरह से साथ देने का आश्वासन दिया।उक्त आशय की जानकारी GSS के कार्यालय सचिव अजय अनंत ने दी।