अकलतरा 11 अप्रैल 2023 । विधानसभा क्षेत्र में लगातार गांव गांव चलो अभियान के तहत *डॉ विनोद शर्मा* प्रदेश *उपाध्यक्ष बसपा छ. ग* ने बालौदा ब्लॉक के ग्राम बोकरेल, परसाभाटा, रसोटा एवम धनवार डेरा आदिवासी कवर समाज एवं आम जनता के बीच पहुँच चौपाल लगाई तथा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं से अवगत हुए। डॉ शर्मा ने बताया कि आज भी भोले भाले ग्रामीण अपना जीवन यापन गरीबी की मार, बेरोजगारी, स्वास्थ जैसी समस्या के संकट से ग्रस्त है, इसका सबसे बड़ा कारण शासन का उन पर कोई ध्यान नही देना है, शासकीय योजनाओं का लाभ जागरूकता के कारण इनको नही मिल पा रहा है। चुनाव के समय आने पर बड़ी बड़ी पार्टी के लोग आकर बड़े बड़े वादे कर जनता का वोट हासिल कर लेते है उसके बाद उनकी कोई सुध लेने वाला कोई नही होता।
ग्रामीणों में अभी वर्तमान शासन व जनप्रतिनिधि के प्रति रोष व्याप्त है आने वाले विधानसभा चुनाव पर इन सब का हिसाब किया जाएगा बदलाव किया जाएगा। गरीबो की सरकार व विधायक बना कर भेजने का संकल्प ले बसपा को वोटिंग के बात कही। डॉ शर्मा ने ध्यान से उनकी बात सुनी तथा आम जनता को विश्वास दिलाया कि आपके आशीर्वाद से अकलतरा विधानसभा में बसपा का विधायक बनता है तो क्षेत्र से गरीबी व बेरोजगारी की समस्या को पूरी तरह खत्म कर सभी को रोजगार उपलब्ध करा गरीबी दूर की जाएगी कोई भी पढ़ा लिखा युवा रोजगार से वंचित नही रहेगा। 2023 में बसपा की सरकार आने पर 4000 रुपये क्विंटल धान की खरीदी की जायेगी किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा।
उक्त जन चौपाल कार्यक्रम पर उनके साथ बसपा जिला अध्यक्ष डॉ. रोहित डहरिया, भोगी लाल पाटले, चंद्रकांत डहरिया, सुरेश जास्कर, प्रेम जागड़े, हीरा सोनवानी, हिराकुमार पाटले, सुनील महाराज, मिथलेश महाराज, अयोध्या पांडेय, रामप्रसाद, रामनारायन यादव, छोटू यादव, बी पी मिलन, प्यारेलाल, रविन्द्र हरवंश, मनोज दिवाकर, विकाश लहरे, गुलशन यादव सहित सेकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।।