Home बड़ी खबर LSU द्वारा दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी असंगठित मजदूरों के बीच स्ट्रीट मीटिंग हुई।

LSU द्वारा दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी असंगठित मजदूरों के बीच स्ट्रीट मीटिंग हुई।

0
LSU द्वारा दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी असंगठित  मजदूरों के बीच स्ट्रीट मीटिंग हुई।
  • दिल्ली 09 मई 2023 । दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में थाईलैंड दूतावास के सामने के सड़क किनारे-कोने में छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान मजदूरों के मुखिया मजदूर प्रतिनिधियों की “स्ट्रीट मीटिंग” विगत दिनों रात 8:00 से 9:00 बजे हुई।मजदूरों की असंगठित स्थिति का फायदा उठाकर निर्माण कंपनियां एवं ठेकेदार पूरी मजदूरी का भुगतान एवं श्रम नियमों का पालन नहीं करते। इन मजदूरों की समस्याओं पर संगठित प्रयास करने के लिए आगामी दिनों में लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) का गठन करने एवं समस्याओं का संकलन कर मांग पत्र तैयार करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में LSU अध्यक्ष लखन सुबोध द्वारा मजदूरों की समस्याओं एवं आर्थिक- राजनैतिक हालातों पर LSU के नजरिए पर प्रकाश डाला।उक्ताशय की जानकारी LSU के महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज दी।