बलौदा बाजार – कल 08/05/2023 को संयुक्त जिला कार्यालय में नव पदस्थ कलेक्टर श्री चंदन कुमार से जिला प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज वा समाज के लोगों ने जिला अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य मुलाकात किया ।मुलाकात के दौरान संत शिरोमणि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की जन्मभूमि गिरौदपुरी के भवन निर्माण को अति शीघ्र प्रारंभ करने ,बाबा जी के जीवनी पर आधारित फिल्म निर्माण को अति शीघ्र प्रारंभ करने, बाबाजी के कर्मभूमि तेलासीपुरी धाम में मूलभूत सुविधाएं विकास कार्य को करने आदि विषयों पर चर्चा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने की मांग रखी गई। जिस पर कलेक्टर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया। मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से देवेंद्र चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ,मोहन बंजारे प्रदेश अध्यक्ष संघर्ष समिति, जिला उपाध्यक्ष बी. एल. दिवाकर, महेंद्र टंडन, जिला सचिव दीपक घृतलहरे ,कोषाध्यक्ष शांतिलाल पात्रे , सहसचिव सुशील बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य नरोत्तम बघेल, अशोक मांडले, कुमार भारद्वाज, जगन्नाथ महिलांग, गणेश बघेल ब्लॉक अध्यक्ष बलौदाबाजार, शत्रुहन लाल बंजारे ब्लॉक उपाध्यक्ष, विजय बांधे, खोजराम कोसले, मीठालाल चेलक, भुनेश्वर सिंह डहरिया, डां.भीमसेन खूंटे, रमाकांत बंजारे, आदि लोग उपस्थित थे।