Home बड़ी खबर यौन हिंसा- प्रताड़ना के आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने व हटाने के लिए पहलवान खिलाड़ियों द्वारा जारी धरना- प्रदर्शन के समर्थन में जंतर मंतर दिल्ली पहुंचे GSS की टीम।

यौन हिंसा- प्रताड़ना के आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने व हटाने के लिए पहलवान खिलाड़ियों द्वारा जारी धरना- प्रदर्शन के समर्थन में जंतर मंतर दिल्ली पहुंचे GSS की टीम।

0
यौन हिंसा- प्रताड़ना के आरोपी भाजपा सांसद के खिलाफ कार्यवाही करने व हटाने के लिए पहलवान खिलाड़ियों द्वारा जारी धरना- प्रदर्शन के समर्थन में जंतर मंतर दिल्ली पहुंचे GSS की टीम।

बिलासपुर 7 मई 2023 । तानाशाह भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के यौन हिंसा- उत्पीड़न केखिलाफ उचित कार्यवाही के लिए पहलवान खिलाड़ियों के आंदोलन, जो अब राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन का रूप ले लिया हैं। इसके समर्थन में दिनांक 2 मई 2023 को *गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS)* की टीम ने छत्तीसगढ़ से जंतर- मंतर दिल्ली पहुंचकर आंदोलन में भाग लिया।
GSS टीम ने पहलवानों से भेंटकर अपना समर्थन जताया और GSS का पोस्टर धरना- स्थल पर दिखाया- लगाया।
इन पोस्टर में निम्न कथन दर्ज किया गया है-

*देश- दुनिया की*
*हर जोर- जुल्म के खिलाफ*
*हम साथ हैं*
*साथ रहेंगे*
*-GSS*

*देश की शान- हमारे*
★ *पहलवान* ★
*जीते हैं जंग ए दंगल में*
*जुल्म के खिलाफ भी जितेंगे भू- मंडल में*
*-GSS*

  • *छत्तीसगढ़ से आए*
    *GSS की ललकार- होश में आओ सरकार*
    *यौन हिंसा के अपराधी कुकर्मी*
    *और*
    *उसे बचानेवाले शासक जुल्मी*
    *मुर्दाबाद*
    *-GSS*

इस टीम में लखन सुबोध [केंद्रीय अध्यक्ष GSS], वीरेंद्र भारद्वाज [LSU महासचिव], सुकालू कोठारी [GSS केंद्रीय कार्यकारिणी] टीम के फोटोग्राफर
नेतराम खाण्डेय उपस्थित रहे।