बलौदाबाजार,1 मई 2023/अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर 1 मई को पूरे राज्य में बोरे-बासी त्योहार मनाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति रिवाज और खानपान को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में 1 मई को बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में भी बोरे-बासी त्यौहार को उत्सव की तरह मनाया गया। जिला मुख्यालय में स्थित गढ़कलेवा में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बोरे-बासी खाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बड़े उत्साह के साथ बोरे-बासी खाएं। इस दौरान बलौदाबाजार विधानसभा के पूर्व विधायक जनकराम वर्मा ने कहा कि श्रमिक किसान आदमी है और बासी हमारा प्रिय भोजन है आज बोरे बासी तिहार में सम्मिलित होकर हम सभी को बोरेबासी खाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री जी ने बोरे बासी तिहार रखा जो श्रमिकों के लिए सम्मान की बात है हमारे प्रदेश सहित पूरे देश में बोरेबासी खा रहे। जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु ने कहा कि श्रमिक दिवस के उपलक्ष पर बोरे बासी तिहार का आयोजन किया गया।
जिसके माध्यम बोरे बासी खाकर किसान भाइयों और श्रमिकों का सम्मान किया गया। साथ ही गढ़कलेवा में पहुंचे सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा गढ़ कलेवा में कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं को साड़ी सप्रेम भेंट स्वरूप दिया। श्रम दिवस पर आयोजित बोरे बासी तिहार में पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा,जिला पंचायत सदस्य श्री परमेश्वर यदु,जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,प्रभाकर मिश्रा, रूपेश ठाकुर,अर्चना ठाकुर राजा तिवारी, दिनेश यदु,गणेश शंकर साहू, विक्रम गिरी, संदीप पाण्डेय,निलेश बंजारे व सभी जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।