कसडोल – आज कुश की नगरी कसडोल में प्रतीक्षा बस स्टेंड पर संविधान निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी का आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुश्री शकुंतला साहू जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्रीमती इंदु बंजारे विधायक पामगढ़ ,विशेष अतिथि नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल,श्रीमती गौरी देवी पूर्व जनपद अध्यक्ष कसडोल,इतवारी खूटे पूर्व लोक सेवा आयोग छत्तीसगढ़, चंद्रशेखर सांडे वरिष्ठ कृषि अधिकारी , एड . मनीष मिश्रा अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति कसडोल, योगेश बंजारे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कसडोल, एड. नकुल प्रसाद बांधे अध्यक्ष प्रगतिशील सतनामी समाज कसडोल, मोहरसाय अजय संरक्षक सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल, विनोद कुमार चेलक संयोजक सतनामी कर्मचारी कल्याण समिति कसडोल उपस्थित रहें।
अनावरण कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में बाइक रैली निकाली गई जिसमें आसपास के 200 से ज्यादा भीम प्रेमियों ने हिस्सा लिया । इसके उपरांत बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया। बौद्ध रीति रिवाज से पूजा अर्चना किया गया । बाबा साहब के स्टेचू अनावरण में आसपास के 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने बाबा साहब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला और बाबा साहब के द्वारा लिखे संविधान के जरिए आज भारत के हर नागरिक को समानता का अधिकार है । मंच का संचालन विनोद चेलक द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोती लाल बंजारे, संतोष मिरी, रामचरण खुते,प्रह्लाद साहू, बिरेंद चेलक,सुभाष दिवाकर, जय लाल मिश्रा, संतोष सारथी, किशोर साहू,विजय साहू, पवन साहू,रवि रविंद्र , जय नवरंग , ननकु नवरंग,संतोष कुर्रे शामिल हुए।