बिलासपुर 29 अप्रैल 2023 । नगर निगम बिलासपुर वार्ड 43 बूटापारा थाना तोरवा बिलासपुर (छ.ग.) में एक प्लॉट मालिक द्वारा अपराधिक कृत्य कर खेत के मेंढ़ को तार से घेरा लगाकर बिजली करेंट दौड़ा दिया। इस बिजली तार में एक गरीब बकरी चरवाहा सालिकराम निषाद की विगत माह के दिनाँक 21-03-23 को करीब दोपहर 11:00 बजे बकरी चराते हुए इसकी चपेट में आ जाने से इनकी मौत हो गई।
इस घटना के करीब 35 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की धरपकड़ एवं मुआवजा आदि की कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।इस मामले को निषाद पार्टी के पदाधिकारियों रामसागर निषाद एवं राजकुमार निषाद द्वारा लोक सिरजनहार यूनियन (LSU) के अध्यक्ष लखन सुबोध को बताया और त्वरित कार्यवाही हेतु मदद की अपील की। श्री सुबोध ने पीड़ित परिवार से उनके घर जाकर भेंट की। घटना स्थल का भी अवलोकन किया। LSU ने तय किया कि इस पर कार्यवाही हेतु आवश्यकतानुसार कानूनी मदद दी जाएगी। इस आशय की जानकारी LSU के महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज ने दी।