रायपुर 27 अप्रैल 2023 । बहुजन समाजपार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर में घटित नक्सली हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री सम्मानिय अमित शाह जी बस्तर दौरे पर आये थे तो उन्होंने सीना ठोककर कहा था कि अब नक्सली बैक फुट पर आ गए ओर अब नक्सल समस्या लगभग खत्म हो गई है ।
जबकि दौरे के तुरंत बाद बासागुड़ा नारायणपुर मार्ग पर यात्री बस को रोककर आग लगा दी गई थी अभी अभी बीजापुर जिले के कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला किया गया नक्सलियों ने ऐसा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा आज डी आर जी जवानों के ऊपर हमला कर दुस्साहस करने का काम किया । छ ग की भूपेश सरकार तो नक्सल समस्या के समाधान पर तो बिल्कुल गंभीर नही है छ ग के गृहमंत्री मान. ताम्रध्वज साहू जी आज तक के इतिहास में सबसे कमजोर गृहमंत्री साबित हुवे है जब उनके सरकार के खुद के विधायक के काफिले में हमला हुवा तब भी मान मंत्री महोदय ने इसे गभीरता से नही लिया ओर अपने इंटलिजेंश को एक्टिव नही किया जिसका परिणाम बेगुनाह जवानों को शहिद होना पड़ा हिंसा से किसी भी समस्या का हल नही होता चाहे वह किसी भी तरफ से हो हिंसा को रोक जाना ही उचित है।बहुजन समाज पार्टी आज के हुवे नक्सली हमले की घोर निंदा करती है तथा हमले में शहीद हुवे जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुवे उनके परिवार के लोगो को इस दुख की घड़ी में में ईश्वर से प्राथना करती है उन्हें संबल प्रदान करे ।एवम सरकार से आग्रह करती है कि इस पर गभीरता से विचार किया जाना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती न हो हमारे बेगुनाह जवानों को शहीद होना ना पड़े।।