Home बड़ी खबर विज्ञान महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक 14 अप्रैल को संपन्न।

विज्ञान महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक 14 अप्रैल को संपन्न।

0
विज्ञान महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक 14 अप्रैल को संपन्न।

 

बिलासपुर 17 अप्रैल 2023 । विगत14 अप्रैल को विज्ञान महाविद्यालय में एलुमनी एसोसिएशन की बैठक हुई जहां सभी पुराने छात्र जो इस महाविद्यालय से पढ़े थे उन्होंने अपनी स्मृतियां एक दूसरों को सुनाई और अपने गुरुजनों को याद किया अपने मित्रों को याद किया महाविद्यालय के भ्रमण पर निकले साथ ही आज एलुमनी एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से योगेश तिवारी को अध्यक्ष चुना गया

उपाध्यक्ष डॉ संजय तिवारी और अखिल राय ,सचिव राम लखन पांडे ,कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, सह सचिव शुभम, कार्यकारिणी सदस्य निखिल झा, और लाल कमलेश्वर सिंह चुने गएl एसोसिएशन के संरक्षक डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ आर एस खेर ,डॉ यूके श्रीवास्तव ,डॉ नीता श्रीवास्तव

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर के पी तिवारी ने किया बैठक में निखिल झा और श्रीमती उषा राठौर ने दो कमरों में ऑडियो सिस्टम लगाने की जिम्मेदारी ली ।

कार्यक्रम मैं डॉक्टर नीता गुप्ता, डॉक्टर अवनिश साहू, डॉक्टर आलोक दिक्षित, डॉक्टर विवेक तिवारी, पूर्णानंद आदि उपास्थित थे।