
लखनऊ – अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रहे थे तभी पुलिस के सामने हुआ हमला मीडियाकर्मी बनकर आए थे आरोपी पुलिस वालो के सामने अंधाधुन फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक अहमद और अशरफ की मौत हो गई है। प्रयाग राज मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त दोनों को जांच के लिए ले जाया जा रहा था. दोनों के शवों को मेडकल कॉलेज के अंदर ले जाया गया है. फिलहाल गोली चलाने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी खुद को सरेंडर कर मौके पर लगाए जय श्रीराम के नारे । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस की मौजूदगी में पुलिस कस्टडी में हथकड़ी से बंधे अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई।
इतने भारी पुलिस बल के बावजूद इस हत्याकांड ने यूपी पुलिस पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। https://t.co/DYQRIUysAk— Er. Subhash Gautam (@Ersbosh333) April 15, 2023