Home बड़ी खबर कुम्हारी में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब की जयंती

कुम्हारी में धूमधाम से मनाया गया बाबा साहब की जयंती

0

गिधौरी – आज 14 अप्रेल को

ग्राम कुम्हारी में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती मनाया गया ।
बाबा साहब जी के तस्वीर में माल्यार्पण कर लोगो ने बाबा साहब को किया नमन।
समाज प्रमुखों,गणमान्य नागरिकों,प्रबुद्ध जन,सामान्य जन तथा बाहर से आए अतिथियों के द्वारा बाबा साहब की तस्वीर पर
माल्यार्पण किया गया।

तत्पश्चात संविधान की प्रस्तवाना का वाचन एवम शपथ लिया गया।
अतिथियों के द्वारा संक्षिप्त संबोधन किया गया।

बड़ी संख्या में बाबा के चाहने वालों ने शामिल होकर अपनी उपस्थिति दी।
बाबा साहब की तस्वीर में माल्यार्पण , उद्बोधन के बाद केक काटा काटने का कार्यक्रम रखा गया था।
बाबा साहब जी के जयंती के अवसर पर प्रमुख रूप से शंकर लाल नवरत्न, कैलाश नवरत्न, संतोष बर्मन, रामखिलावन नवरत्न , फुलेश नवरत्न उमेन्द्र नवरत्न, उमाकांत नवरत्न, तिरिथ राम नवरत्न , विजय नवरत्न संतोष नवरत्न राजेन्द्र नवरत्न लेखराम नवरत्न , मंगल दास नवरत्न , विशेष नवरत्न, जितेंद्र एवं समस्त बहुजन साथी