क्रिप्टोकैरेंसी की आड़ में लोग हो रहें हैं ठगी के शिकार। crypto एक्स्पर्ट की टिप्स से आपके पैसे ठगी से बच सकते हैं।

-

रायपुर 12 अप्रैल 2023 । पूराने समय में निवेश का सबसे अच्छा और बेहतर तरीके केवल सोने,चांदी,जमीन को माना जाता था लेकिन जब से 1 रू का बिटकॉइन 58 लाख रु गया है तब से लोग अब crypto में निवेश करना चाहते हैं।इस भागदौड़ वाली जिंदगी में भला कौन कम समय में धनवान बनना नहीं चाहेगा।जमाना crypto का है 2009 में 1 रू से भी कम कीमत का बिटकॉइन 2021 में 58 लाख रुपए को छु गया था। इस coin को देखकर हर रोज नया नया coin आ रहा है। बिटकॉइन की बढ़ती कीमत ने सबका ध्यान आकर्षित किया इसी से प्रभावित होकर लोगों ने बेतरतीब ढंग से crypto में निवेश करना शुरू कर दिया। एक्सपर्ट बताते हैं की crypto में गलत निवेश,गलत ट्रेड से 95% लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है और 5% ऐसे हैं जिनको इससे फायदा होता है। हर रोज पूरी दुनिया में सैकड़ों क्रिप्टोकेरेंसी लॉन्च हो रही है बंद हो रही है।डिजिटल प्लेट फॉर्म में निवेश बहुत सोच समझ कर करना चाहिए अन्यथा आपको बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस क्षेत्र में काम कर रहे एक्सपर्ट की माने तो crypto में निवेश उसी पैसे को करें जो अभी उसकी जरूरत नहीं है। कोई भी यदि crypto में निवेश करना चाहता है तो टॉप 10 से 20 तक coin में निवेश करना चाहिए वह भी लंबे समय के लिए।

 

क्रिप्टोकैरेंसी या किसी कंपनी में निवेश करने जा रहे हैं तो एक्सपर्ट ने इन बातों पर ध्यान देने कहा है।

 

(1) आप निवेश करने जा रहे हैं तो जरूरी पैसे जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, मकान बनाने वाले पैसे को निवेश न करें। बैंक से लोन लेकर, मार्केट से उधारी लेकर crypto में कभी निवेश न करें चूंकि crypto है इसकी कीमत बढ़ने में 5 से 10 साल लग सकता है।आपका फंड फंस सकता है आपको इससे 10 साल इंतजार करना पड़ सकता है।

(2) आप कभी भी किसी प्लान,कंपनी में निवेश 500 से 1000 डॉलर अथवा एक लाख रुपए से ज्यादा निवेश नहीं किया जाना चाहिए।

(3) किसी ऐसे crypto या कंपनी में निवेश न करें जिसकी कीमत किसी व्यक्ति विशेष द्वारा बढ़ाई जा रही हो और उसके एजेंट,लीडर को भारीभरकम 20 से 50% कमीशन मिल रहा हो।ऐसे प्लॉन में निवेश करें जहां रैफरल एजेंट को 5% से ज्यादा कमीशन न मिलता हो।

(4) आप किसी भी कंपनी,प्लान में पैसा निवेश करें जल्दबाजी में निवेश न करें पुरी तरह पड़ताल करने के बाद अपने घर,परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों से पूछताछ,सलाह लेकर निवेश करें। जिस कम्पनी में निवेश कर रहे उसकी पिछली हिस्ट्री का पता करें की लोगों को कितना फायदा,नुकसान हुआ है यदि उसने पिछले निवेशकों को पैसा नहीं लौटाई है तो उसमें बिलकुल भी निवेश न करें ऐसी कंपनियों से दूर रहें।

(5) आप यदि निवेश कर रहे हैं तो निवेश कराने वाले से चैक और एग्रीमेंट ले लें ताकि कंपनी के भागने पर आपके पैसे की भरपाई आसानी से हो सके। थाना कोर्ट कचहरी में इस चेक के माध्यम से फंड प्राप्त करने में आपको आसानी होगी।

( 6) आप crypto currency में निवेश करना चाहते हैं तो एक साथ coin न खरीदें धीरे धीरे हर गिरावट में खरीदे वहीं बेचते समय ध्यान दें की बढ़े हुए कीमत पर ही sell करें।

(7) coin खरीदने का सबसे अच्छा एक्सचेंज बायनेंस है यहां कनवर्ट सिस्टम का उपयोग करें जहां buy sell में कोई चार्ज नहीं लगता ।इससे coin खरीदकर अपने trust willet में सभी coin सुरक्षित रख लें ।

(8) आजकाल फर्जीवाड़ा करने हजारों डिजिटल प्लेट फार्म आ गया है जो इतना पैसा लगाओ 24 घंटे में इतना पाओ ऐसे प्लेट फार्म सिर्फ लोगों को ठगने के लिए बनाया गया है जो कुछ ही दिन,कुछ ही हफ्ता बाद साईट बंद करके भाग जाते हैं ऐसे प्लेट फार्म से दूरियां बना कर रहे।

(9) कुछ कंपनी के सीईओ और लीडर लोगों को पैसे लगाने के लिए मोटिवेट करने सुबह शाम zoom, वेबीनार में आते हैं ऊंची ऊंची बातें करते हैं कि हमारी कंपनी देखो 6 साल,10 साल से आपके सामने है आपको आर्थिक आजादी के लिए काम कर रही है अपने साथ जुड़े करोड़ो कमाएं ऐसी कंपनियों पर बिल्कुल विश्वास नहीं करना चाहिए ये लोगों को लगातार ठगने के लिए सिक्के बदल बदल कर प्लान में निवेश करा

ते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें