रायपुर 11 अप्रैल 2023 । छ ग बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने ज्योतिबा फुले की जयंती पर नमन किया ।उन्होंने कहा की ज्योतिबा फुले शोषितों, वंचितों, पीड़ित समाज, महिलाओं के उत्थान व शिक्षा के लिए संघर्षरत महान लेखक ,महान शिक्षक और बहुजन आंदोलन के स्तंभ रहे।अशिक्षा के विरूद्ध अलख जगाकर वंचित वर्ग की शिक्षा एवं अधिकारों के लिए अप्रतिम,अभूतपूर्व,अथक,अद्वितीय एवं अविस्मरणीय संघर्ष करने वाले महान व्यक्तित्व और मातृशक्ति को पढ़ने-लिखने हेतु प्रेरित कर देश का पहला महिला स्कूल खोलने वाले ज्योतिबा फुले को नमन किया।