गिधौरी – जिला कलेक्टर के आदेश पर पूरे जिले में uidai से प्राप्त दिशानिर्देश अनुसार 10 साल पहले बने आधार धारकों को अनिवार्य रूप से डॉक्यूमेंट अपडेट कराया जाना है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खपरीडीह के आश्रित ग्राम पहंदा में दो दिवसीय आधार डॉक्यूमेंट अपडेट का विशेष शिविर आयोजन किया गया , जिसमे ग्रामवासी अपना आधार अपडेट करवाने इस शिविर में हिस्सा लिए । ग्राम के प्रमुख व्यक्ति कलाराम , हीरालाल का शिविर विशेष सहयोग रहा ।