Home बड़ी खबर आम आदमी पार्टी का काम शिकारियों के जाल में फंसे तोतों की कहानी जैसी है – प्रभाकर ग्वाल।

आम आदमी पार्टी का काम शिकारियों के जाल में फंसे तोतों की कहानी जैसी है – प्रभाकर ग्वाल।

0

रायपुर 30 मार्च 2023 । पूर्व सी बी आई मैजिस्ट्रेट प्रभाकर ग्वाल ने कहा की भारत के 99% लोग देश के अंदर व देश के बाहर 100% लोग महामानव गौतम बुद्ध व सम्राट अशोक को आदर्श मानते हैं। महामानव गौतम बुद्ध को तो विष्णु का अवतार भी घोषित किया गया है। हम लोग उन लोगों को राजनीतिक समर्थन व सत्ता दे रहे हैं जो गौतम बुद्ध व सम्राट अशोक के ज्ञान व मानव जीवन के उद्देश्यों के विपरीत कार्य कर रहे हैं। इस धरती पर बराबरी व सम्पूर्ण सामाजिक न्याय को स्थापित, प्रचारित व प्रसारित करने वाले महा मानव गौतम बुद्ध व सम्राट अशोक हैं, इनको हम बढ़े गर्व के साथ आदर्श, पूर्वज व मसीहा मान रहे हैं और इनके स्थापित ज्ञान, मानव जीवन के उद्देश्य के विपरीत कार्य करने वाले संगठन व दलों क्रमशः आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को वोट दे रहे हैं, इनको मजबूत कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा की आईआईटी अध्ययन करने वाले मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल जी हनुमान चालीसा, धार्मिक तीर्थ यात्रा करा रहे हैं, नोटो पर गणेश व लक्ष्मी के फोटो की पैरवी कर रहे हैं, तो आपको गौतम बुद्ध व सम्राट अशोक के द्वारा दी गयी ज्ञान, मानव जीवन का उद्देश्य वाला समाज व सत्ता कैसे मिलेगा? आम आदमी पार्टी का काम शिकारियों के जाल, दाना, जाल में फंसे तोतों की कहानी जैसे हैं।ये सब जानकर भी आम आदमी पार्टी के लिए काम करने वाले लोग शिकारियों तीतर जैसे हैं, कुल्हाड़ी के बेट जैसे हैं।

आम आदमी पार्टी वाले शहीद भगत सिंह व भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर के फोटो दिखा कर, कुछ सुविधा देकर, ऐहसान जताकर दो राज्य की सरकार बना चुके हैं, जैसे ही हक अधिकार व संविधान के पालन, संपूर्ण सामाजिक न्याय की बात आई तो शूद्रों अर्थात एसटी, एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी के लोगों को बाहर कर दिए, जैसे चाहे 08 राज्यसभा सदस्यों की बात हो या उच्च शिक्षा या मन्त्रिमण्डल में भागीदारी की बात हो या जनसंख्या के अनुपात में भागीदारी की बात हो या ओबीसी जनगणना की बात हो या लैटरल एंट्री की बात हो या निजीकरण की बात हो या आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात हो या कोलेजियम हो या असंवैधानिक नागरिकता कानून या नक्सली हिंसा की नीतियों में आम आदमी पार्टी की नीति, सोच व कार्य सब के सब आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस जैसे एक हैं, जो हमारे लिए विनाशकारी हैं।

 

ग्वाल ने कहा की आपको मजाक लग रहा है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली विधानसभा के सीधा प्रसारण कार्यवाही में EVM धांधली होने के प्रमाण देकर उसी EVM से चुनाव लड़ रहे हैं, क्यो?

************************

 

इस गम्भीर विषय पर *चीफ ऑफ सिएटल अमेरिका के आदिवासी नेतृत्व का* वक्तव्य बहुत महत्वपूर्ण हैं :::–

 

*जब तुम्हारी रगों में बहता हुआ खून समुन्द्र में वापिस चला जाएगा, जब तुम्हारी हड्डियों की मिट्टी धरती में वापिस चली जायेगी, शायद तब तुम्हें समझ में आएगा कि धरती तुम्हारी नहीं होती, बल्कि तुम धरती के होते हो।*

************************

फिर इसी गम्भीर विषय पर *कुंवर नारायण सिंह जी* के एक वीभत्स चेतावनी पूर्ण अनुमान है, कि जब :::–

 

*मैं जरा देर से इस दुनिया मे पहुंचा । तब तक पूरी दुनिया सभ्य हो चुकी थी। सारे जंगल काटे जा चुके थे । सारे जानवर मारे जा चुके थे। वर्षा थम चुकी थी । पृथ्वी आग के गोले की तरह तप रही थी। चारों तरफ लोहे और कंक्रीट के जंगल उग आए थे। इन लोहे व कंक्रीट के जंगलों मे अत्यंत विकसित तरीके से आदमी का ही आदमी शिकार करते दिखाई दे रहे थे।*

*कुंवर_नारायण_सिंह*

 

(अमेरिका के मूल निवासी *’चीफ ऑफ सियेटल’* ने *जार्ज वाशिंगटन* द्वारा आदिवासियों की ज़मीनें को खरीदने, बेचने के प्रस्ताव के जवाब में कहा था)

 

हमारे पूंजीवादी सरकार के मालिक लोग आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी वाले जार्ज वासिंगटन से भी अधिक घमंडी हो चुके हैं, इसलिए फिर निवेदन है कि आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को छोड़ दीजिए।क्या ये सब जानने के बाद भी आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को वोट देंगे या इन दलों के लिए काम करेंगे? केवल एक सूत्रीय काम हो कि वोटर लिस्ट में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को कैसे परास्त करें, इसके लिए हमको कोई राजनीतिक झंडा उठाना जरूरी नहीं है। सत्ता परिवर्तन हमारे लिए जीवन हैं और आरएसएस, भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पास सत्ता रहना हमारी मौत हैं, अतः हम सबको तय करना है कि हमको मौत चाहिए या जीवन?

जो लक्षण देखकर सतर्क होते हैं वे व उनका कुल, परिवार, समाज सुरक्षित होकर आगे पढ़ते हैं, आगे बढ़ते हैं। जय व्यक्ति, जय प्रकृति, जय संविधान।

 

*प्रभाकर ग्वाल*

*पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट*

*छत्तीसगढ़, 9479270390*