रायपुर 29 मार्च 2023 । विगत 28 मार्च को रायपुर के कलेक्ट्रेट गार्डन में जाति उन्मूलन आंदोलन छत्तीसगढ़ राज्य समिति की पहली बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता आलोक विमल प्रेमानंद ने की। जाति उन्मूलन आंदोलन की केंद्रीय समन्वय समिति के सदस्य तुहिन ने बैठक का संचालन किया एवं हेमंत ने आभार व्यक्त किया। वीरेंद्र भारद्वाज, सौरा,सुरभि राजवंशी,शोभाराम गिलहरे,रामनारायण, घासीराम सोनवानी ,विजय कुर्रे,परमेश्वर,भजन जांगड़े और अमृत राय ने बैठक में शिरकत की।
बैठक में आरएसएस के वैचारिक आधार मनुवादी हिंदुत्व को उखाड़ फेंकने तथा जाति उन्मूलन आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया गया।बैठक में जाति उन्मूलन आंदोलन के घोषणापत्र/ कार्यक्रम का प्रचार करने,गुरुघासीदास सेवादार संघ( GSS) के अंतर्जातीय विवाह की मुहिम को व्यापक बनाने,सरकारी प्रपत्रों में जाति और धर्म के कॉलम के साथ बिना जाति बिना धर्म वाला कॉलम भी शामिल करने पर जोर दिया गया।
इसके अलावा खान- पान और परिधान के मामले में असमानतावादी सोच थोपने का ,संत समागम/ धर्मसंसद के नाम पर धार्मिक कट्टरता बढ़ाकर नफरत एवम विभाजन की राजनीति के तीव्र विरोध करने का तथा एक जातिविहीन, धर्मनिरपेक्ष,लैंगिक समानता पर आधारित अंधश्रद्धा के खिलाफ वैज्ञानिक तर्कशील सोच वाले एक समतावादी समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया। बैठक में शामिल साथियों ने जाति उन्मूलन आंदोलन छत्तीसगढ़ राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष साथी लखन सुबोध के नेतृत्व में हेमंत व वीरेंद्र भारद्वाज को रायपुर और बिलासपुर जिले में समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी सौंपी।