Home बड़ी खबर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) प्रवासी मजदूर की अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) में हुई हत्या कांड पर न्याय के लिए LSU एवं जनसाहस (NGO) की टीम द्वारा अंबेडकरनगर व लखनऊ जाकर पीड़िता से जेल में भेंटकर कानूनी प्रक्रियागत कार्य को आगे बढ़ाया।

बिलासपुर (छत्तीसगढ़) प्रवासी मजदूर की अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) में हुई हत्या कांड पर न्याय के लिए LSU एवं जनसाहस (NGO) की टीम द्वारा अंबेडकरनगर व लखनऊ जाकर पीड़िता से जेल में भेंटकर कानूनी प्रक्रियागत कार्य को आगे बढ़ाया।

0
बिलासपुर (छत्तीसगढ़) प्रवासी मजदूर की अम्बेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) में हुई हत्या कांड पर न्याय के लिए LSU एवं जनसाहस (NGO) की टीम द्वारा अंबेडकरनगर व लखनऊ जाकर पीड़िता से जेल में भेंटकर कानूनी प्रक्रियागत कार्य को आगे बढ़ाया।

बिलासपुर 29 मार्च 2023 । विगत दिवस लोक सिरजनहार यूनियन ( LSU) द्वारा मस्तूरी क्षेत्र जिला-बिलासपुर के प्रवासी मजदूर के साथ भट्ठा मालिक द्वारा बलात्कार करने का प्रयास करने एवं पति द्वारा विरोध करने पर हुई हत्या और हत्या में झूठ-षड्यंत्र से पुलिस मिलीभगत कर मकतूल की पत्नी को ही अपराधी बता कर जेल में डाल दिया गया एवं उनके नाबालिग चार छोटे-छोटे बच्चे को एक जेल में एवं तीन CWC लखनऊ में रखा गया है। इन सब तथ्य प्रमाण पर न्याय के लिए LSU द्वारा करीब एक माह पूर्व मस्तूरी में धरना-प्रदर्शन किया गया था।

इस मामले में LSU के मित्र संगठन *जनसाहस*(NGO) द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता एवं पीड़ित परिजन को लेकर आम्बेडकरनगर ,लखनऊ जाकर पीड़िता से भेंट कर उन्हें न्याय दिलाने कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। बच्चों को शासकीय राहत-सहायता के साथ निकट भविष्य में उनके गृह ग्राम, जिला लाने के लिए उचित कानूनी कार्यवाही भी किया गया।पीड़िता से जेल में मुलाकात के लिए कई अड़चनें कतिपय तत्वों ने डाला। लेकिन वह असफल रहे ,LSU ने तय किया है कि इस पर समुचित कार्यवाही के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेगा। इस टीम में बिलासपुर से उत्तर प्रदेश जाने वालों में वीरेंद्र भारद्वाज (LSU महासचिव) ,एड. दिवेश कुमार(जनसाहस ),कार्तिकराम सोल्डे (पीड़ित परिवार)रहे।इस टीम की मदद के लिए उत्तर प्रदेश से रविंद्र यादव (जनसाहस),एड. इकबाल अहमद (सोशल एक्टिविस्ट), रविंद्र शुक्ला, नेहा, खुशियल और पुष्पा पाल साथ रहे।उक्त आशय की जानकारी ऑफिस सचिव अजय अनंत ने दी।