Home बड़ी खबर बाबा गुरुघासीदास के बताए हुए मार्ग पर चले- डॉ विनोद शर्मा।

बाबा गुरुघासीदास के बताए हुए मार्ग पर चले- डॉ विनोद शर्मा।

0
बाबा गुरुघासीदास के बताए हुए मार्ग पर चले- डॉ विनोद शर्मा।

अकलतरा 28 मार्च 2023 । अकलतरा विधानसभा के ग्राम पौना में परम पूज्य बाबा गुरुघासीदास की एक दिवसीय भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ.ग.के मुख्यातिथ्य में बड़ी धूमधाम व उत्साह पूर्वक मनाया गया। बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.विनोद शर्मा ने जय स्तंभ में फूल माला अर्पित कर पूजा अर्चना की और उनके द्वारा ध्वज चढ़ाया गया उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा के बताये गए सप्त संदेशो को अपने जीवन पर आत्मसात करे और उनके बताए हुए मार्ग पर चले जिससे आपके जीवन तथा परिवार की उन्नति एवम खुशहाली को कोई नही रोक सकता। जयंती के अवसर पर पंथी गीत नृत्य का कार्यक्रम भी हुआ जहां बड़ी संख्या में ग्राम की महिला ,पुरुष ग्रामवासी जय स्तंभ पर पूजा अर्चना करने उपस्थित रहे। ध्वजा चढाने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम पर उनके साथ ब्रजेश मिश्रा, भागीरथी लहरे, तीजराम लहरे, आकाश लहरे, मनीष लहरे, बुधराम कुर्रे, रामखिलावन कश्यप, अभिषेक केडिया, डॉ. जी.एल. चतुर्वेदनी सुरेश जास्कर,संजय कुर्रे, शिव रात्रे,शिव लहरे सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे।।