सुकमा वन मंडल में राष्ट्रीय किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव ने आरटीआई के तहत 10 बार आवेदन किया आज तक नहीं दी जानकारी।

-
  • रायपुर/सुकमा 26 मार्च 2023। राष्ट्रवादी किसान संगठन के राष्ट्रीय सचिव सुमित कुमार के द्वारा सुकमा वन मंडल में एक ही जानकारी को मांगने 10 बार आवेदन किए गए एवं चौथी बार प्रथम अपील करने के बाद भी आज दिनांक तक जानकारी नहीं दी गई है। वन मंडल के अधिकारी के द्वारा जानकारी देने आनाकानी की जा रही है। उनके आवेदन में एक विषय पर जानकारी मांगी गई लेकिन सुकमा वन वनमण्डल ने कभी पत्र को अस्पष्ट बता कर, कभी लोक हित में नहीं है कहकर, कभी मद का नाम स्पष्ट नहीं है, कभी गोपनीय जानकारी बता कर बेमतलब आवेदक को गुमराह कर जानकारी नहीं दी जा रही है। ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि परिक्षेत्र अधिकारियों , उप वन मंडल अधिकारी, वनमंडला अधिकारी के साथ प्रथम अपीलीय अधिकारी मुख्य वन संरक्षक भी संलिप्त हैं क्योंकि एक ही प्रकार का पत्र बाकी बन मंडल दंतेवाड़ा बन मंडल बीजापुर वनमंडल में भी किया गया था जबकि उनके लिए आदेश जानकारी देने के लिए किया गया तो सुकमा बन मंडल को जानकारी देने से क्यों रोका गया इससे यह स्पष्ट होता है कि मुख्य वन संरक्षक को सुकमा वन मंडल में हो रहे भ्रष्टाचार की पहले से जानकारी थी इसलिए जानकारी देने से रोका गया। लगातार की जा रही अपीलों को नजरअंदाज किया गया बीजापुर वनमण्डल और दंतेवाड़ा वनमंडल की जानकारी आवेदक को मिल चुकी है जिसके आधार पर दोनों वनमंडलों में लाखों रुपए की डबल हाजिरी के साथ-साथ लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर भ्रष्टाचार किया गया है। राष्ट्रीय सचिव सुमित कुमार के द्वारा फर्जी हाजिरी व बिलों को चिन्हांकित कर वनमंडलों से प्रमाणित प्रति मंगाए गए हैं प्रमाणित प्रति प्राप्त होते ही भ्रष्टाचार का खुलासा निश्चित ही हो सकता है।सुमित कुमार ने बताया की अगर प्रमाणिक प्रति प्राप्त नहीं होते हैं तो जल्द सतर्कता विभाग और लोकायुक्त रायपुर में शिकायत की जाएगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें