जांजगीर/अकलतरा 20 मार्च 2023 । बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा लगातार अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से हाल चाल जान रहे है, इसी कड़ी में बालौदा विकासखंड के सत्तीगुड़ी, दमखांचा, देवरी, बरभाठा आदि गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की।ग्रामीणों ने बताया कि राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन आदि के लिए लगातार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवम जिला पंचायत में कई बार आवेदन देने के बाद भी कोई पहल नही किया जा रहा है। शासन की योजनाएं केवल कागजो पर चल रही है जमीनीस्तर पर आमजनों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। गौठान में काम करने वाले मजबूरों को मजदूरी नही मिलने की शिकायत मिली है।
बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में अनेक वादे किए गए थे लेकिन वादों को पूरा करने में कांग्रेस पार्टी नाकाम रही है। जिसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता देगी।
जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ भोगीलाल पाटले विधानसभा अध्यक्ष बसपा अकलतरा, सुरेश जस्कर विधानसभा उपाध्यक्ष बसपा अकलतरा, प्रेम जांगड़े, हीरा कुमार पाटले, पं अनिल शर्मा, श्रीमती अंजुला शर्मा, कुमार यादव, मिथलेश पांडेय, जगत राम रात्रे, तिलक चौहान, रमेश पाटले, प्रमोद सोनझरी, तिमेश जायसवाल, दनमोहन केवट, देवकुमार केवट, लवकुमार, तिहारु बिंझवार, मोहन श्रीवास, संत भारद्वाज, ईश्वर सिंह, शंकर सिंह, लक्ष्मीनारायण, शत्रुघ्न सिंह, शकर बालन भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।