बलौदाबाजार/कसडोल। सेवा संकल्प समर्पण का ध्येय को ध्यान में रखते हुए आद्या हास्पिटल कसडोल के दो वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने एवं कुमारी आद्या दिव्यकार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आद्या हास्पिटल कसडोल में विशेषज्ञ चिकित्सको के शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 205 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया। इस दौरान 45 सोनोग्राफी, 14 एक्स-रे, 40 पैथोलाजिक लैब टेस्ट, 10 ईसीजी, 14 निः शंतान दंपतियों का ईलाज एवं परामर्श, 5 कान जाँच एवं स्पीच थेरेपी, 15 आँख जाँच, 5. सर्जरी किया गया। और 5 दाँत संबंधी रोगों का ईलाज किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉ आर. एस. जोशी के कुशल मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. सुरेंद्र दिव्यकार सर्जरी विशेषज्ञ, डॉ नीता दिव्यकार ( स्त्री रोग सलाहकार ), डॉ. यशपाल (जनरल फिजिशियन), डॉ. योगेन्द्र वर्मा (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ कल्याण सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ एस के खुटे (मेडिशिन विशेषज्ञ), श्रीमति निहारिका जोशी (नेत्र सहायक अधिकारी डॉ. पंकज केशरवानी (डेंटल सर्जन), श्री सुमेश कुमार पैंकरा हियरिंग एवं स्पीच धरपी), स्टाफ उद्धव साहू साहू (ओटी असिस्टेंट), श्रीमति सावित्री साहू (स्टाफनर्स) कु माधुरी वर्मा, विमला केवट, सीमा साहू, प्रेमचन्द्र साहू, वंदना, शारदा, लक्ष्मी, प्रिया साहू, चन्द्र प्रकाश लहरे, अनुज, अतुल, रामचरण ऋतिका, अंजू, अमित यादव, सुदर्शन, गोपाल यादव, माधुरी साहू (टेक टेक्नोलॉजिस्ट), हितेश जोशी, रुपेश जोशी का विशेष सहयोग रहा। इस सफल आयोजन हेतु हॉस्पिटल संचालक डॉ. आर. एस. जोशी, घनश्याम प्रसाद दिव्यकार के द्वारा आमजनों का आभार व्यक्त किया गया।