Home बड़ी खबर मान्यवर कांशीराम साहब के नाम किया जाय मेडिकल कालेज – डॉ. विनोद शर्मा

मान्यवर कांशीराम साहब के नाम किया जाय मेडिकल कालेज – डॉ. विनोद शर्मा

0
मान्यवर कांशीराम साहब के नाम किया जाय मेडिकल कालेज – डॉ. विनोद शर्मा

जांजगीर चांपा 11 मार्च 2023 । छ. ग.शासन ने अपने बजट में जिला जांजगीर चाम्पा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुटरा में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है उक्त निर्णय स्वागत योग्य है बहुजन समाज पार्टी स्वागत करती है। डॉ विनोद शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा छ ग.ने शासन से अनुरोध किया है कि कुटरा में प्रस्तावित मेडिकल कालेज (मा.कांशीराम मेमोरियल मेडिकल कालेज)रखा जाय उन्होंने बताया की जांजगीर चाम्पा लोकसभा से मान्यवर साहब ने अपने राजनीतिक शुरूवात की उन्होंने अपने जीवन का प्रथम चुनाव जांजगीर लोकसभा से लडा था। भारतीय राजनीति में मान्यवर साहब के योगदान को भुलाया नही जा सकता उन्होंने दलित,शोषित,पिछड़ो,गरीबो में राजनैतिक चेतना जागृत की । भारत को लोकतंत्रात्मक गणराज्य संविधान में अंगीकार किया गया लोकतंत्र का मुख्य आधार राज्य के मतदाता होते है बाबा साहब में संघर्षो के परिणाम स्वरूप मताधिकार तो मिला परंतु देश के बहुसंख्यक समाज को मताधिकार और उसके उपयोग तथा मतदान के महत्व को मान्यवर काशीराम साहब के प्रादुर्भाव में ज्ञान प्राप्त हुवा जिसमे दलित शोषित पिछड़ो गरीबो में जागृति आई मतदान के प्रतिशत में वृद्धि हुई। इसलिए मान्यवर साहब को बहुजन नायक कहा जाता है। ऐसे महामानव युग पुरुष को चिरस्थाई बनाये रखने के लिए जिला जांजगीर चाम्पा के ग्राम कुटरा पर शासन द्वारा घोषित कालेज के नाम साहब के नाम दर्ज किया जाय जिससे उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि एवम अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ो गरीबो का सम्मान भी होगा ।