खिलाड़ी धूल मे खेलने को मजबूर

-
कसडोल। नगर का एक मात्र खेल मैदान इन दिनों दुर्दशा का शिकार होता नजर आ रहा है, आपको बता दे कि नगर में शासकीय गुरुघासीदास स्कूल मैदान है, जहाँ पर प्रतिदिन खिलाड़ी विभिन्न खेलो का प्रशिक्षण प्राप्त करते है, लेकिन अब खिलाड़ियों के सामने मैदान में मौजूद धूल परेशान कर रहा है, जिसके कारण एकतरफ खिलाड़ियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है, इधर धूल से परेशान खिलाड़ी प्रतिदिन मैदान पर पाइप के सहारे पानी डाल रहे है, क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी राघवेन्द्र ने बताया की कई माह से हम धूल से परेशान है इसकी शिकायत कई बार खेल विभाग अधिकारी, कलेक्टर  एवं खेल मंत्री को अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी जिम्मेदार ध्यान नही दे रहें है, जबकि नगर का नाम खेल के दृष्टिकोण से जिलेभर में सबसे ऊंचा है लेकिन विभागीय अधिकारियों के।ध्यान नही देने से मैदान में धूल-धूल नजर आ रहा है, इधर खेल प्रेमियों ने जिले के संवेदनशील कलेक्टर से तत्काल मैदान की साफ सफाई सहित उचित पानी की व्यवस्था कर सुदृढ करने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

आज का राशिफल देखें